रंग पंचमी के रंग में डूबा उज्जैन शहर। रंग गुलाल के उड़े बादल

उज्जैन शहर में रंगों के पर्व रंग पंचमी पर युवक की युवतियां बच्चे और बड़ों की टोलीयों ने एक दूसरे पर रंगों की बौछार कर रंग पंचमी का लुफ्त उठाया ।
वही मथुरा में खेली जाने वाली लठमार होली की तर्ज पर स्थानीय देवास गेट पर कड़ाव होली खेली गई ।जगह-जगह पर आयोजित कार्यक्रम मे डीजे के संगीत पर मस्ती में झूमते नजर आए लोग ।चारों तरफ रंग पंचमी पर्व का उत्साह चरम पर रहा,
 नए व पुराने शहर में देवास गेट,निकास चौराहा, निजातपुरा शहीद पार्क सहित जगह-जगह रंग गुलाल के गुबार उड़ते नजर आए निकास चौराहे पर रंग पंचमी का एक नया रूप किचड़  होली खेलते नजर आया। इधर यातायात पुलिस के जवान रंग पंचमी पर्व पर अपनी ड्यूटी करते हुए वाहनों पर क्षमता से अधिक लोगों को बिठाकर निकलने वाले लोगों को रोककर उन्हें संदेश दे रहे थे की वे  अपने वाहनों पर तीन सवारी ना बिठाए।