रंगपंचमी के लिए सज रहा देवास गेट, कल होगा पारंपरिक कढ़ाव पूजन
उज्जैन । देवासगेट पर हर वर्ष की तरह रंगपंचमी पर होने वाली पारंपरिक कढ़ाव होली को लेकर तैयारी प्रारंभ हो गयी हैं, इसके लिए 12 मार्च गुरुवार शाम 5 बजे श्री गणेश मंदिर पशु चिकित्सालय देवास गेट पर कढ़ाव पूजन किया जाएगा। अरुण वर्मा के अनुसार देवास गेट पर शहरवासी डीजे के साथ-साथ कढ़ाव होली का मजा लेंगे। …